आष्टा सुजालपुर मार्ग पर शुक्रवार शाम को साढ़े 6 बजे के लगभग पार्वती थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीखेड़ी जोड़ पर महिलाओं से भरी हुई ट्रैक्टर – ट्राली डंपर से टकरा गई जिसमे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा 18 महिलाएं घायल हो गई बताया जा रहा है कि यह सभी लोग ग्राम गुराडिया रूपचंद थाना आष्टा के निवासी हैं तथा ग्राम सुलखेड़ी में तेरहवीं के कार्यक्रम में जा रहे थे तभी सामने से आ रहे डंपर से ट्रैक्टर ट्राली टकरा गई और देखते देखते ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गया चीक पुकार मच गई मृत महिला का नाम पांचों बाई पत्नी दुलीचंद मेवाड़ा निवासी गुराड़िया रुपचंद उम्र 65 वर्ष है इस दुर्घटना में घायल लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल आष्टा में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। तथा 06 लोगों को सीहोर जिला चिकित्सालय रेफ़र किया गया है।