सिवनी जिले के कन्या परिसर की शिक्षिका का बच्चों से पैर दबाने का वीडियो आया सामनेनेता प्रतिपक्ष ने की कार्यवाही की मांगशिक्षिका को सहायक आयुक्त ने किया निलंबितसिवनी यश भारत:-जिले जे आदिवासी छात्रावास में पदस्थ एक शिक्षिका सुजाता मड़के का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह बालिकाओं से पर दबवाते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है। जानकारी मिलने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। इस मामले में आदिवासी जनजाति विभाग की क्षेत्र संयोजक पूजा उइके का कहना वीडियो 10 से15 दिन पुराना है।
घटना के संबंध में जांच की जा रही है।सिवनी में आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से मालिश करवाती शिक्षिका का वीडियो सामने आने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दी कड़ी प्रतिक्रियाआखिर आदिवासी बच्चों के साथ यह शोषण कब रुकेगा? मोहन सरकार को इस मामले में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए: उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सिवनी में आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से मालिश करवाती शिक्षिका के वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। नेता प्रतिपक्ष ने एक ट्वीट कर लिखा कि सिवनी में आदिवासी छात्रावास में छोटी बच्चियों से पैरों की मालिश करवाती शिक्षिका का वीडियो बेहद शर्मनाक है!
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि पैर दबवाने वाली सुजाता मरके पहले भी निलंबित हो चुकी हैं, फिर भी ट्राइबल विभाग में नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्ति क्यों की जा रही हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान तो कभी नहीं हुआ, अब देवी समान बेटियों का भी अपमान किया जा रहा है।उमंग सिंघार ने कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि आखिर आदिवासी बच्चों के साथ यह शोषण कब रुकेगा? मोहन सरकार को इस मामले में दोषियों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।]इस मामले में शिक्षिका को सहायक आयुक्त ने निलंबित कर जांच शुरू कर दी है।