छतरपुर। सिद्ध क्षेत्र बागेश्वर धाम में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी विशाल सामूहिक कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन में गांव-गांव के लोगों को शामिल करने के लिए बागेश्वर महाराज पीले चावल बंटवा रहे हैं। चूंकि बागेश्वर धाम राजनगर जनपद क्षेत्र में आता है इसलिए यहां के जनप्रतिनिधियों, लोक सेवकों और अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। महाराज श्री ने बुधवार को जनपद पंचायत राजनगर की सभी ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच तथा रोजगार सहायकों को बुलाकर उनकी बैठक ली और उन्हें गांव-गांव पीले चावल बांटने की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री के अलावा राजनगर जनपद सीईओ राकेश सिंह, मुकेश पांडे, गढ़ा सरपंच सत्यप्रकाश पाठक सहित क्षेत्र की 97 पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे।आयोजन समिति के सदस्य निशांत नायक ने बताया कि बागेश्वर धाम में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक विशाल कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित हो रहा है।
यह बुंदेलखंड का एक अद्भुत महोत्सव है। बालाजी की कृपा से यहां भारत के विभिन्न प्रांतो से बेटियों का चयन कर उन्हें परिणय सूत्र में बांधा जाता है। श्री नायक ने बताया कि इस वर्ष बागेश्वर धाम सरकार ने 251 कन्याओं के विवाह करने का संकल्प लिया है। इस विशाल आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता हो इसलिए राजनगर क्षेत्र के सभी सरपंचों, रोजगार सहायकों, सचिवों को बुलाकर उन्हें महाराज श्री ने जिम्मेदारी दी कि वे गांव गांव जाकर पीले चावल देते हुए लोगों को महोत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दें। सरपंच सचिव 5 दिन के कार्यक्रम में पानी के टैंकर उपलब्ध कराएंगे ताकि सब लोगों को पानी आसानी से उपलब्ध हो सके।
जनपद सीईओ राकेश शुक्ला ने महाराज श्री को भरोसा दिलाया कि 19 फरवरी दोपहर 2 बजे तक ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों को ट्रैक्टर टैंकर सहित उपस्थित कराया जाएगा। महाराज श्री ने कहा कि आयोजन राजनगर क्षेत्र में हो रहा है इसलिए इस क्षेत्र को सबका स्वागत और सम्मान करने का अवसर मिला है। इस अवसर को सरपंच सचिव हाथों हाथ ले और जिम्मेदारी निभाएं।