बैतूल – महिला ने एसपी कार्यालय में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया महिला की हालत खतरे से बाहर महिला के मुताबिक फर्जी पट्टा बनाकर उसे जमीन से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा सरपंच पर जमीन का फर्जी पट्टा बनाने का आरोपमहिला के मुताबिक सरपंच ने पहले फ़र्जी पट्टा बनाकर दिया और फिर वन विभाग को भी सूचित कर फंसाने के प्रयास किया महिला पर चरित्र हीनता के भी आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा महिला की शिकायत पर पुलिस जांच जारीपहले भी महिला दो बार एफआईआर दर्ज करवा चुकी हैफिलहाल 6 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है और जांच जारी हैबैतूल बाज़ार थाना क्षेत्र के बंजारीढाना गाँव का मामला