उमरिया – कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरा में दलपत सिंह के खेत में 28 वर्षीय युवक का रक्त रंजिश अवस्था मे मिला शव पड़े होने की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, इसकी सूचना दलपत सिंह ने ग्राम पंचायत अमड़ी के सरपंच चंदन सिंह को दिया और चंदन सिंह ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली पुलिस घटना स्थल की तरफ रवाना हुई तो मौके पर युवक की लाश कम्बल में लिपटी हुई और बगल में बोरी पड़ी मिली। शव की शिनाख्त करवाने पर पता चला कि मृतक ग्राम खैरा निवासी नारायण बैगा पिता फग्गू बैगा उम्र 28 वर्ष है।
मृतक के भाई अरुण बैगा ने बताया कि कल शाम करीब साढ़े पांच बजे नारायण घर से ग्राम अमड़ी दशगात्र में जाने के लिए निकला था और रात में यह घटना हो गई, उसके पास मोबाइल भी नही था, दूसरे का लेकर गया था।घटना की सूचना के बाद उमरिया एसपी निवेदिता नायडू भी घटना स्थल पर पहुंची और बताई कि कि आज उमरिया के नजदीक खैरा गांव में एक डेड बॉडी हमको मिली है जो पुरुष है और लगभग उसकी उम्र 35 वर्ष है मामला पूरा संदिग्ध लग रहा है पुलिस विवेचना कर रही है प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है, उसके शरीर में जो चोट है उसको देख करके प्रथम दृष्टया लगता है कि इसकी हत्या की गई है अभी विवेचना की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों की माने तो मृतक आशिक मिजाज टाइप का व्यक्ति था और पूर्व में भी किसी सजातीय लड़की को लेकर भाग गया था जिसको बाद में समाज ने दबाब देकर विवाह करवा दिया था और उससे 3 बच्चे भी हैं लेकिन मृतक अपनी आदतों से बाज नही आ रहा था, संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव को दलपत सिंह के खेत मे फेंक दिया गया है, हालांकि कोतवाली पुलिस कुछ संदेहियों को राउंडअप कर ली है और पूंछतांछ जारी है, जल्द ही इस हत्या का खुलासा भी हो जाएगा।