*छिंदवाड़ा, नदी पार करते समय बाइक सहित बहा युवक…ग्रामीणों ने बचाई युवक की जान…सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल… परासिया थाना के न्यूटन चौकी क्षेत्र की घटना…जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहा था युवक…नदी पार कर रहे युवक को ग्रामीणों ने दी थी समझाइश लेकिन नहीं माना युवक…बताया जा रहा है कि नदी पार कर रहे युवक के मोबाइल से ही बनाया गया है वीडियो… छिंदवाड़ा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं