बुरहानपुर बुरहानपुर से 25 गधे हुए गायब। शहर में गधों को ढूंढ रही पुलिस चार दिनों बाद भी गधे घर नही पहुंचे तो कोतवाली थाने पहुंचे गधों के मालिक। पुलिस से लगाई गधे ढूंढने की गुहार। अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसप्रजापति समाज के छह लोगो की शिकायत पर गधों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिसगधा मालिको ने कहा की गधा ही एकमात्र परिवार की आजीविका का साधन है। गधों के बिना जीवनयापन करना हो गया है मुश्किलथाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने जांच के लिये गधा मालिको को किया आश्वस्त