- विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ प्रदर्शन
- AAP कार्यकर्ताओं ने टिकट ना देने की मांग की
दिल्ली चुनाव 2020 के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार लोगों से मिल रहे हैं. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को टिकट ना देने की मांग की है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में अब सियासी तौर पर हसरत रखने वाले नेताओं में आपसी खींचतान भी तेज हो गई है. गुरुवार को दिल्ली के आम आदमी पार्टी मुख्यालय में अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो दूसरी ओर बाहर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी के ही विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ कार्यकर्ता बेहद नाराज थे. उनका कहना है कि अखिलेश पति त्रिपाठी ने 5 साल स्थानीय कार्यकर्ताओं का अपमान किया, किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया. ऐसे में अब पार्टी को उनका टिकट काट देना चाहिए.
विधायक के खिलाफ नारेबाजी
नाराज कार्यकर्ताओं ने अखिलेश पति त्रिपाठी के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उनका भरोसा केजरीवाल सरकार पर लगातार बना हुआ है लेकिन ऐसे विधायक जो पार्टी का नाम खराब कर रहे हैं, उन्हें पार्टी आगे ना बढ़ाए तो बेहतर है.
हालांकि इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी के लिए बेहद अजीब सी स्थिति बन गई थी क्योंकि पार्टी के मुख्यालय के अंदर अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो दूसरी और बाहर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि बड़ी सावधानी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का काफिला गेट के बाहर से निकाला गया.
8 फरवरी को मतदान
इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से हमने जवाब लेने की कोशिश की तो उन्होंने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा के लिए मतदान होंगे. वहीं 11 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.