रतलाम में आज एक बार फिर जिला प्रशासन का अमला मदरसो की जांच करने पहुंचा है। प्रशासन ने विरियाखेड़ी क्षेत्र स्थित मदरसे की जांच की तो पता चला कि यह मदरसा बिना अनुमति संचालित हो रहा है । इस मदरसे में 44 बच्चियां पढ रही है जो कि प्रदेश और उत्तर प्रदेश की निवासी है। महिला बाल विकास , शिक्षा विभाग और एसडीएम सिटी इस कार्रवाई को अंजाम देने पहुंचे तो वे भी दंग रह गए। मदरसा बिना अनुमति चल रहा था मदरसा संचालक का कहना है की अनुमति की प्रक्रिया चल रही है। छोटी सी बिल्डिंग में यह पूरा मदरसा संचालित हो रहा था । जिसका रिकॉर्ड प्रशासन ने तलब किया है अधिकारी इन दिनों शहर के सभी मदरसो की जांच करने में जुटा है । जिसकी रिपोर्ट कलेक्टर को पेश की जाएगी इसके बाद कलेक्टर इस पूरे मामले में अहम फैसला लेगे।बाइट….. काजी शाहिद रजान संचालक दारुन उलूम लड़कियों का हॉस्टल