रायसेन में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है तो वही हलाली फिल्टर प्लांट के सामने नेशनल हाईवे 146 पर रायसेन बायपास स्थित सीता तलाई पर बहने वाले झरने लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं और अब बड़ी संख्या में पर्यटक इन झरनों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।
रायसेन मैं नेशनल हाईवे 146 भोपाल विदिशा रायसेन बाईपास पर फिल्टर प्लांट के सामने सीता तलाई की पहाड़ी पर बने झरने अब लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं,और अब बड़ी संख्या में रायसेन वासी सहित विदिशा भोपाल से आये पर्यटक इन झरनों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि सीता तलाई का पहाड़ी का संबंध भगवान श्री राम से भी है और जब वनवास के समय प्रभु श्री राम यहां कुछ समय के लिए रुके थे सज समय के माँ सीता के चरण इस पहाड़ी पर बने हुए है इसी कारण इस पहाड़ी का नाम सीतातलाई पड़ गया है।वहीं इस पहाड़ी पर कल-कल बहते झरने लोगों का मन मोह रहे हैं तो बड़ी संख्या में अब नगरवासी इन झरनों का आनंद लेते नजर आ रहे हैं,कपिल धाकड़ का कहना है कि वैसे भी रायसेन पहाड़ों की नगरी है और इसके पहाडों की सुंदरता देखते ही बनती है और इसी सीता तलाई पर कल कल बहते झरने लोगों का मन मोह रहे हैं तो अब बड़ी संख्या में आए दिन नगरवासी इन झरनों पर नहाने का आनंद ले रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर विदिशा से सीता तलाई की पहाड़ी पर बने झरनों का आनंद लेने आए कैलाश धाकड़ का कहना है कि रायसेन की सीतातलाई की पहाड़ी मिनी पचमढ़ी बनती जा रही है और इसकी सुंदरता और इसके बहते झरने लोगों का मन मोह रहे हैं।