जिला सीईओ ने आयुष्मान कार्ड की संख्या को सैचुरेशन मोड तक करने के निर्देश दिए**अधिकारियों को खुले बोरवेल बंद होने के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश* ——-
सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार की अध्यक्षता में सोमवार को छतरपुर जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक संपन्न हुई। बैठक में सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल, एसडीएम, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विगत दिवसों में सटई में किसान सम्मेलन एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन और खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी अधिकारियों को बधाई दी गई।सीईओ जिला पंचायत श्रीमती परिहार ने चल रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत तैयारियों की समीक्षा करते हुए शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों को संयुक्त रूप से अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क दलों को शिविर प्रभारी अपने स्तर पर गठित करलें और सहभागिता के साथ शिकायतों का निराकरण करते जाएं एवं रजिस्टर के माध्यम से सभी आवेदनों को पंजीबद्ध कर प्रतिदिवस पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कैंप लगने के पहले चरण में सभी आवेदनों की एंट्री करें। साथ ही जनपद सीईओ एवं निकायों के सीएमओ को प्राथमिकता से इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। जिला सीईओ द्वारा विभागवार समीक्षा करते हुए खराब प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभियान को गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने परिवहन विभाग को जल्द से जल्द लर्निंग लाइसेंस के आवेदनों की जानकारी देने को कहा और विश्वविद्यालय को माइग्रेशन हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जन कल्याण अभियान में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति को सैचुरेशन मोड तक ले जाने के निर्देश दिए। जिला सीईओ ने सीएमएचओ को आशा कार्यकर्ता उनका एरिया एवं कितने हितग्राहियों को लाभ मिला एवं कितने और शेष है आदि जानकारी भेजने के निर्देश दिए। साथ ही 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक चलाए जाने वाले फाइलेरिया मुक्त अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के संबंध में जनपद सीईओ एवं निकायों को सीएमओ को निर्देश दिए। साथ ही सीएम हाउस से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ईकेवायसी की धीमी प्रगति पर सचिव, जी.आर.एस. एवं वार्ड प्रभारी पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला सीईओ ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों को त्वरित निराकृत करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से जवाब दर्ज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सीएम राइज स्कूल में जाकर उनकी भौतिक प्रगति जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावासों के निरीक्षण कराने में देरी होने पर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि त्वरित रूप से निरीक्षण कर्ता अधिकारियों से प्रतिवेदन प्राप्त कर प्रस्तुत करें। सीईओ जिला पंचायत ने जल जीवन मिशन के तहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और वन विभाग के तहत लंबित बिंदुओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई और समय सीमा में कार्यवाही कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान प्राचार्य आईटीआई छतरपुर द्वारा जिला पंचायत सीईओ के समक्ष जिले में युवा संगम, कौशल विकास प्रशिक्षण, आईटीआई मास्टर एवं बिजनेश प्लान के संबंध के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिला कौशल समिति के अनुमोदन के पश्चात् आवश्यक कार्यवाही के लिए भोपाल भेजा जाएगा। युवा संगम होने एक ही जगह पर अन्य विभागों के समन्वय से रोजगार मेला एवं कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा सकेगा। इसके अलावा आईटीआई ट्रेड बढ़ाने सहित अन्य बिन्दुओं का प्रजेंटेशन दिया गया।