ग्वालियर,RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा केस,चार परिवहन आरक्षक भी बताए गए सौरभ शर्मा के साथी,आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने की लोकायुक्त से शिकायत,आरक्षक नरेंद्र भदौरिया, आरक्षक गौरव पाराशर, आरक्षक हेमंत जाटव और आरक्षक धनंजय चौबे की शिकायत की गई,सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापामारी के बाद चारों आरक्षक हुए गायब, सौरभ शर्मा के साथियों ने सोशल मीडिया से एकाउंट किए डिलीट,संकेत साहू का है आरोप,चारों परिवहन आरक्षक हैं सौरभ के सहयोगी,अलग-अलग शहरों में बना रखी बेनमानी संपत्ति,ईडी, आईटी ओर लोकायुक्त इन्हें भी शामिल करें अपनी जांच में,आवेदन लेने के बाद लोकायुक्त एसपी राजेश मिश्रा ने दिया आश्वासन,संकेत साहू के शिकायती आवेदन को भेजा जायेगा भोपाल,सौरभ शर्मा की शिकायत में किया जायेगा शामिल।
बाइट – संकेत साहू, आरटीआई ऐक्टिविस्ट, ग्वालियर
बाइट – राजेश मिश्रा, एसपी लोकायुक्त ग्वालियर