भोपाल। सीधी जिला में आस्था के नाम पर अंधविश्वास का एक प्रमाण सामने आया है। यहां के बहरी थाना के अंतर्गत ग्राम मायापुर में बले लौउअन मंदिर में 17 वर्षीय आदिवासी युवती ने अपनी चीभ काटकर देवी को चढ़ा दिया। इस घटना के बाद सनसनी मच गई। युवती का नाम गंगा कोल है। बताया जा रहा है कि बालिका की मन्नत पूरी हो गई थी, इसके बाद उसने यह कृत्य किया। मंदिर में लोगों द्वारा बालिका को जिला चिकित्सालय लाने का भरपूर प्रयास किया गया पर परिजन नहीं माने। वे मंदिर में ही जीभ काट देने के उपरांत ढोल नगाड़े के साथ भजन कीर्तन करते हुए जीभ आने का इंतजार करते रहे। इस दौरान युवती लहुलुहान हो गई। आपको बता दें कि सीधी जिला हालांकि एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण होने के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आना आम हैं। यहां पर कहीं न कहीं लोगों में आस्था या अंधविश्वास में फर्क जागरूकता न होने के कारण यह होते रहता है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया था, उससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहां पर किसी भी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। बालिका की जान भी जा सकती थी।