Home Breaking News लॉकडाउन के बीच अकेले बुजुर्ग के घर केक लेकर पहुंची पुलिस

लॉकडाउन के बीच अकेले बुजुर्ग के घर केक लेकर पहुंची पुलिस

भावुक हो रो पड़े पंचकूला के सीनियर सिटीजन

नई दिल्ली। कडाउन के बीच पुलिस की टीम आपके घर आ जाये तो आपको कैसा महसूस होगा? जाहिर है डर ही लगेगा। लेकिन अब डरने का नहीं!! क्योंकि हो सकता है पुलिस आपके साथ सेलिब्रेट करने आ रही हो।

दिल्ली के पंचकूला निवासी एक बुजुर्ग के साथ कुछ ऐसा ही वाकया पेश आया। पुलिस वाले आए, उनका नाम पूछा और हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेट कर उन्हें भावविभोर कर दिया।

पंचकुला निवासी सीनियर सिटीजन करण पुरी अकेले रहते हैं। जब पुलिस उनके दरवाजे पर पहुंची तो उन्हें कुछ घबराहट भी हुई। नाम पूछने के बाद पुलिसकर्मियों ने हैप्पी बर्थडे टू यू गुनगुनाते हुए सेलिब्रेट करने के लिए केक निकाल लिया। करण पुरी इतने भावुक हुए कि अपने आंसू नहीं रोक पाए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें मनाया और केक कटिंग के साथ वो खुशियां दीं, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी।
बीजेपी के विभाग एवं प्रकल्प सेल के राष्ट्रीय प्रभारी और पश्चिम बंगाल के सह संयोजक अरविंद मेनन ने ट्विटर पर करन पुरी और पुलिस के साक्षात्कार का यह वीडियो शेयर किया है। क्रिटिक्स को इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना दिख सकती है, लेकिन पुलिस कर्मी मास्क, दस्ताने जैसे सुरक्षा बंदोबस्त के साथ पुरी के घर पहुंचे थे।

पूरा वीडियो देखें इस ट्वीट में

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version