Thursday, April 25, 2024
HomestatesUttar Pradeshजगदीप के निधन से दुखी अमिताभ बच्चन, लिखा- एक-एक करके सभी चले...

जगदीप के निधन से दुखी अमिताभ बच्चन, लिखा- एक-एक करके सभी चले जा रहे हैं – Amitabh bachchan blog write death jagdeep another gem gone

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जगदीप का बुधवार को बढ़ती उम्र से होने वाली दिक्कतों के चलते निधन हो गया. जगदीप के यूं चले जाने पर पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया. तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी पोस्ट करके जगदीप को याद किया है. उन्होंने अपने ब्लॉग में जगदीप के बारे में बहुत कुछ लिखा है.

बिग बी ने उस वक्त को याद किया है जब दोनों ने साथ काम किया था. उन्होंने लिखा, “कल रात हमने एक और नगीना खो दिया. जगदीप, कॉमिक एक्टिंग का अनूठा हुनर रखने वाला कलाकार. उन्होंने अपना एक बहुत ही यूनिक स्टाइल डेवलप कर लिया था… और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला था. जो ऑडियंस को सबसे ज्यादा याद है वो है शोले और शहंशाह में उनका काम.”

View this post on Instagram

“Great minds discuss ideas; average minds discuss events; small minds discuss people.” ~ eR बुद्धिमान विचारों की चर्चा करते है ; मध्यमान घटनाओं की चर्चा करते है ; सामान्य बुद्धि के लोग , लोगों की चर्चा करते हैं ~ अब

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ ने लिखा, “उन्होंने अपने प्रोडक्शन में बनाई एक फिल्म में एक गेस्ट अपीयरेंस करने की विनती की थी, जो मैंने किया भी था. वह एक बहुत शालीन इंसान थे जिन्हें करोड़ों ने प्यार किया. उनके लिए मेरी दुआएं और प्रार्थनाएं. सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उनका असली नाम था, जगदीप नाम उन्होंने फिल्मों के लिए रखा था.”

11 सालों बाद फिर दिखेगा सुशांत-अंकिता का पवित्र रिश्ता, यहां देख सकेंगे

नागिन 4 के शूट में बिजी रश्मि देसाई, लेकिन सता रहा है इस बात का डर

सब विदा होते जा रहे हैं

अमिताभ ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा कि किस तरह एक के बाद एक धीरे-धीरे उनके सहकर्मी इस दुनिया से विदा होते जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, “एक एक करके वो सभी चले जा रहे हैं… इंडस्ट्री को अपने काम और अतुल्य सहयोग के बाद इस तरह वंचित छोड़कर.”

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS