मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पसंदीदा और मध्य प्रदेश के सबसे वरिष्ठ अधिकारी 1989 बैच के श्री. अनुराग जैन होंगे अगले मुख्य सचिव। आज सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी हुआ है।ये सुशासन की दिशा मे CM का बहुत अच्छा निर्णय है…नये प्रशासनिक मुखिया अनुराग जी की स्वच्छ और ईमानदार छवि प्रदेश के विकास की नयी ईबारत लिखेगी,इसकी पूरी उम्मीद है….।