कोलंबो; श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हाई वोल्टेज मैच (SL vs PAK Live Score) जारी है। रात सात बजे तक पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 20 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। अब्दुल्लाह शफीक 43 और मोहम्मद रिजवान 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 15 रनों की साझेदारी हुई है। पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 73 के स्कोर पर दूसरा झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा। बाबर आजम को दुनिथा वेल्लालागे ने अपना शिकार बनाया। अब मैदान पर शफीक का साथ देने के लिए मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। पाकिस्तान का स्कोर 16 ओवरों के बाद 73 रन 2 विकेट। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 68 रन। बाबर आजम 27 और अब्दुल्लाह शफीक 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अब तक 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान ने 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 18 और अब्दुल्लाह शफीक 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। बाबर ने अब तक 2 चौके और शफीक ने 1 चौका लगाया है। टीम ने एक मात्र विकेट फखर जमान के रूप में गंवाया है। पाकिस्तान ने 7 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 27 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 13 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने एक चौका लगाया। शफीक 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया है।