बुलंदशहर। वैसे शिक्षकों को काफी सौम्यता से भरा माना जाता है। उन्हें अनुशासित भी माना जाता है। लेकिन इंटरनेट के युग में सभी भावनाएं जागृत होने लगी है। अब इस वीडियो को ही देखिए न। बुलंदशहर (Buland Shahar) का मामला है, जी हां उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में यह शिक्षिका पदस्थ बताई जा रही हैं। आपत्तिजनक रील बनाने वाली शिक्षिका का वीडियो वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि रील बनाने वाली शिक्षिका का नाम प्रभा नेगी (Prabha Negi) है। आरोप हैं कि शिक्षिका प्रभा नेगी स्कूल में स्टूडेंट्स से वीडियो बनवाती हैं। डांस की कई आपत्तिजनक रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं। स्कूल के शिक्षकों ने बीएसए से शिक्षिका की शिकायत कर दी है। बताया जा रहा है कि यह शिक्षिका रिवाड़ा उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं।
यूपी की शिक्षिका प्रभा नेगी का हॉट रूप देखिए, कैसे बनाई जा रही है रील
