गुना। यूं तो पुलिसकर्मियों का काम कानून व्यवस्था को बनाए रखना और अपराधियों को पड़कर उन्हें सजा दिलवाना है। अगर कोई पुलिसकर्मी इसके अलावा कोई और कम करें तो ताजुब होना लाजमी है। लेकिन कई मौके ऐसे आते हैं जब पुलिसकर्मी अपना काम छोड़कर दूसरे काम भी करते देखे जाते हैं। लेकिन इन पुलिसकर्मी के द्वारा किया जा रहा काम सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है। चर्चा का विषय बने भी क्यों न? आखिर काम जरा हटके है। जो काम पत्रकार करते हैं वह कम पुलिस कर्मी ने कर दिखाया वह भी पूरी मेहनत और शिद्दत के साथ। (Police man live reporting ) एक ऐसा ही नजर मध्य प्रदेश के गुना जिला में दिखाई दिया जहां एक पुलिसकर्मी पत्रकार बन गए।पुलिसकर्मी ने पत्रकार के अंदाज में आंखों देखा हाल बताया।इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर पुलिसवाले ने ग्राउंड रिपोर्टिंग शुरू कर दी। खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग हुई थी। गुना के जाला गांव के जंगलों में हेलीकॉप्टर उतर गया था। निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर भोपाल से जयपुर जा रहा था। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत एक इंजिनियर सवार थे।आप भी देखिए पुलिसकर्मि की रिपोर्टिंग का वीडियो…
जब एक पुलिस जवान ने निभाई पत्रकार की भूमिका, करने लगे लाइव रिपोर्टिंग
