ह्यूस्टन: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण वेंटिलेटर की मांग में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अमेरिका (USA) के टेक्सास की एक यूनिवर्सिटी ने ऑटोमेटिक, हाथ में लेकर उपयोग किए जा सकने वाले तथा सस्ते श्वसन उपकरण बनाए हैं. जिनका जल्द ही इस्तेमाल भी किया जा सकेगा.
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर के 175 से अधिक देशों और क्षेत्रों में COVID-19 से 7,82,365 लोग संक्रमित हुए हैं. अब तक इस COVID-19 के संक्रमण के कारण 37,582 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे अमेरिका के अस्पतालों में वेंटिलेटरों की कमी है. हालांकि कुछ चिकित्सा उपकरण निर्माता आपूर्ति तेज करने को तैयार हुए हैं.
COVID-19 के मरीजों या संदिग्धों को अक्सर सांस लेने में सहायता की जरूरत होती है लेकिन जितने उपकरणों की जरूरत होगी उतने उपकरण इतनी तेजी से बन नहीं पाएंगे और न ही इतनी तेजी से उनकी आपूर्ति संभव होगी.
ये भी पढ़ें- अफवाहों पर WHO ने बताई सच्चाई, 10 सेकंड तक सांस रोकने वाला कोरोना का मरीज नहीं?
टेक्सास की राइस यूनिवर्सिटी और कनाडा की कंपनी मैट्रिक टेक्नोलॉजीज ने ऑटोमेटेड बैग वॉल्व मास्क वेंटिलेशन यूनिट विकसित की है, जो 300 डॉलर से भी कम लागत में बन सकती है.
इसे तैयार करने वाले ‘डिजाइन किचन’ टीम के सदस्य वेटरग्रीन ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘यह ऐसे मामलों के लिए नहीं हैं जिनमें मरीज की हालत नाजुक है, बल्कि ऐसे लोगों के लिए है जिन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.’’
(इनपुट- पीटीआई)
LIVE TV