छतरपुर।कुंभ पर रील बनाकर बायरल करने के खिलाफ बोले बाबा बागेश्वर ,कुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है ,वहां रील नही रीयल होना चाहिए ,पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना ,वहां इस बात पर बहस होना चाहिए कि किस तरह देश हिंदू राष्ट्र बनेगा ,कैसे हिंदू धर्म छोड चुके मुसलमान ,इसाई को किस तरह धर्म मे वापिसी हो इसकी चर्चा होना चाहिए ,उन्होने आगे कहा कि वह कुंभ जा रहे है।
बाईट-धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री-पीठाधीश्वर