Wednesday, February 12, 2025
HomeBreaking Newsसोच समझ कर कीजिये 181 में शिकायत नही तो जाना पड़ेगा जेल

सोच समझ कर कीजिये 181 में शिकायत नही तो जाना पड़ेगा जेल

मध्यप्रदेश में नियम बदलने के बार पहली बार जिले में सीएम हेल्पलाइन में झूठी शिकायत करने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से गया जेल

उमरिया – 6 अक्टूबर 2024 को मध्यप्रदेश सरकार ने निर्णय लिया कि सीएम हेल्पलाइन 181 का दुरूपयोग भारी मात्रा में किया जा रहा है, इसलिए उसका परीक्षण कर फर्जी शिकायत करने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर उसको जेल भेजा जाए।इसी के अनुसार उमरिया जिले में 40 सीएम हेल्पलाइन दर्ज करवा कर ब्लैकमेलिंग करने वाले के खिलाफ शिकायत मिलते ही पुलिस परीक्षण कर तत्काल उसको गिरफ्तार कर जेल तक पहुंचाने का काम की। जबकि सीएम हेल्पलाईन पोर्टल की शुरुआत इस उद्देश्य से की गई थी कि जब प्रशासन आम आदमी की आवाज को न सुने तो सीधे अपनी बात सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री तक डायल 181 के माध्यम से पहुँचाई जा सकती है। लेकिन मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में सीएम हेल्पलाइन को कुछ आरोपियों के द्वारा ब्लैकमेलिंग का जरिया बना दिया गया है। ताजा मामला जिला मुख्यालय उमरिया का है जहां एक आरोपी के द्वारा फर्जी सीएम हेल्पलाइन दर्ज करवा कर पीड़ित से 2 लाख की माँग की गई है।

पीड़ित से आरोपी ने 18500 रुपए वसूल भी चुका था लेकिन जब पीड़ित को पता चला कि उक्त आरोपी ने लगभग 40 सीएम हेल्पलाइन पैसे ऐठने के लिए दर्ज करवाई है तो पीड़ित ने उक्त मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की जिस पर अपराध क्रमांक 25/25 धारा 308 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर शिकायत की जांच की गई और पाया गया कि आरोपी के द्वारा ऐसी ही अलग – अलग 40 शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं।पीड़ित पवन सेन निवासी सुभाषगंज उमरिया उम्र 30 वर्ष ने बताया कि अवधेश कुमार सेन मेरे खिलाफ 181 में फर्जी शिकायत दर्ज कराया करते थे और लगभग 6 माह से मेरे को परेशान किया जाया करता था जिसके कारण मैंने थाने में इसकी एफआईआर दर्ज करवाई है यह मेरे से 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था यह फर्जी शिकायत करता था कि तुम्हारी दुकान तुड़वा दूंगा, कहता था कि तुम्हारी दुकान फर्जी है इस बात को लेकर 181 में मेरी कई शिकायत किया, नगर पालिका में, राजस्व में, वन विभाग में हर जगह मेरी शिकायत किया, केवल पैसे के लिए शिकायत करता था हालांकि वह आदतन है ऐसे करके 40 लोगों के खिलाफ शिकायत किया है, मेरे को अपने पास बुलाकर बोला कि पैसे दो, वह जिनकी शिकायत करता था उन सबसे पैसे की डिमांड करता था, जबकि यह जमीन राजस्व की है और मैने धारणा अधिकार के तहत आवेदन लगाया हुआ है

अभी मामला विचाराधीन है प्रक्रिया चालू है।वही इस मामले में जिले की एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि वर्तमान में रिस्पॉन्सिव गवर्नमेंट का एक रूल है आम जनता को बहुत राहत और गवर्नमेंट रिस्पांसिवनेस टाइम बाउंड होती है परंतु कोतवाली उमरिया क्षेत्र में इस महत्वपूर्ण पोर्टल का मिसयूज का एक केस सामने आया है जहां आरोपी अवधेश सेन उम्र लगभग 40 साल, इनके द्वारा विभिन्न गवर्नमेंट डिपार्टमेंट में लगभग 40 ऐसी फर्जी शिकायत कर जनता से उगाही करी, बहुत सारे लोगों को परेशान किया गया एक्सट्रॉट किया गया जब हमारे पास एक कॉक्रीट शिकायत आई विद एविडेंस तब हमने इस पर कायमी करी है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के इस नियम से जहां फर्जी शिकायत करने वालों के मन में भय पैदा होगा तो शिकायतों की संख्या में कमी आएगी और पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k