छतरपुर। छतरपुर के खजुराहो में खनन माफिया रुचिर जैन का तमंचे पर डिस्को का बीडीओ सोशल मीडिया मे बायरल.हो रहा है बायरल बीडीओ मे रूचिर जैन सिक्स राउंड रिवाल्वर से हवाई फायरिंग करता दिख रहा है, मामला खजुराहो थाना के धनुपुरा गांव का 15 दिन पूर्व का बताया जा रहा है। जहां शराब पार्टी में डांस करते हुए खनन कारोबारी रुचिर जैन ने सिक्स राउंड रिवॉलवर से चार राउंड फायर किए। सवाल यह उठता है कि सरकार ने यह हथियार अपनी सुरक्षा के लिये दिया है न ही हर्ष फायर करने के लिए। एसपी के आदेश के मुताबिक इस तरह की गतिविधि पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान है जिसमें आरोपी पर मामला दर्ज के साथ लायसेंस निरस्त होना चाहिये।
हालांकि अब तक वायरल वीडियो बायरल होते ही पुलिस एक्शन मे आ गई है इस फाईरिंग बाज खनन व्यापारी के यहां पुलिस ने छापा मारा लेकिन छापे पहले ही आरोपी खनन व्यापारी फरार हो गया था।
बाईट-विक्रम सिंह -एडिशनल एसपी