https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home Uncategorized Bhige badam khane ke fayde: अक्ल भिगोकर बादाम खाने से आती है

Bhige badam khane ke fayde: अक्ल भिगोकर बादाम खाने से आती है

0
Bhige badam khane ke fayde: अक्ल भिगोकर बादाम खाने से आती है

Published By Garima Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT

हर साल की शुरुआत में हममें से ज्यादातर लोग न्यू इयर रेजॉलूशन लेते हैं। ये रेजॉलूशन हम सभी के लिए अलग-अलग होते हैं। कुछ लोग सेविंग बढ़ाने का रेजॉलूशन लेते हैं तो कुछ लोग पढ़ाई करने का। वहीं ज्यादातर लोग अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने इस साल खुद को फिट रखने का रेजॉलूशन लिया है तो यहां बताई गई बात आपके लिए बहुत काम की साबित होनेवाली है…



बड़ा आसान मगर जरूरी काम


अगर आपको लगता है कि आपको अपना वेट घटना है या फिर अपना वेट बढ़ाना है…आपकी जरूरत जो भी हो लेकिन बादाम खाना आपको दोनों ही स्थितियों में फायदा देगा। बादाम में ऐसी कौन-सी खूबियां है, उनके बारे में हम यहां बात करेंगे। दरअसल, बादाम विटमिन-ई, मैग्निशियम, गुड फैट, फाइबर्स और प्लांट प्रोटीन से भरपूर होता है। बादाम खाने से हमारे शरीर ताकत तो मिलती है लेकिन गैरजरूरी फैट नहीं बढ़ता है। साथ ही हमारा एनर्जी लेवल भी हाई रहता है और रोजमर्रा के कामों की थकान हम पर हावी नहीं हो पाती है।

यह भी पढ़ें: मीठा खाने को जी ललचाता है पर शुगर का डर सताता है? इन फ्रूट्स में छिपा है हेल्थ और टेस्ट का कॉम्बो

बेहतरीन स्नैक

दोपहर के स्नैक या नाश्ते में आप बादाम खा सकते हैं। अब आपको सूखे बादाम खाने हैं या भिगोकर रखे हुए खाने हैं यह फैसला आपको ही लेना होगा। अब हम जानते हैं आखिर सूखे और भिगोकर रखे हुए बादाम में क्या अंतर होता है? दरअसल, सूखे बादाम विटमिन-ई से भरपूर होते हैं। इन्हें खाने से हमारी बॉडी के डेड और क्रैक्ड सेल्स को पोषण मिलता है, जिससे हमारी स्किन ग्लोइंग बनती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सूखे और छिलके सहित बादाम आप तभी आराम से डायजेस्ट कर सकते हैं, जब आप बहुत अधिक फिजिकल वर्क करते हों। क्योंकि इन्हें अच्छी तरह पचाने के लिए डायजेशन प्रॉसेस अच्छी होना जरूरी है। अगर आपको पाचन संबंधी समस्या है तो इस तरह बादाम खाने से पहले डायटीशियन से बात कर लें।

NBT

कौन-से बादाम हैं अधिक फायदेमंद

यह भी पढ़ें: मूड फ्रेश रखता है गुलकंद, इसे खाने से मिलते हैं कई हैरान करनेवाले फायदे

बादाम भिगोकर खाने के फायदे

आपने सुना होगा या पढ़ा होगा कि ज्यादातर लोग बादाम को भिगोकर खाने की सलाह देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि बादाम का छिलका आराम से उतारा जा सके। बादाम का छिलका बादम सीड के लिए प्रोटेक्टिव स्किन का काम करता है। इसमें टैनिन नाम का तत्व होता है, जो इसमें मौजूद मिनरल्स, फैट और विटमिन्स को बाहर निकलने से रोकता है। जब इसका छिलका हटा दिया जाता है तो आंतों को इसे डायजेस्ट करने में आसानी होती है। साथ ही इसका पूरा पोषण हमारे शरीर को मिल पाता है। क्योंकि बादाम के जिन कणों पर छिलका लगा होता है, उन्हें डायजेस्ट करने में हमारी आंतों को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है।

NBT

बादाम भिगोकर क्यों खाने चाहिए

बादाम से मिलनेवाले सेहत संबंधी फायदों के बारे में डायटेटिक्स, मैक्स हेल्थकेयर, दिल्ली की रीजनल हेड ऋतिका समंदर का कहना है कि बादाम हमारे मुख्य आहार का जरूरी हिस्सा है। हम अपने दिन की शुरुआत में या दोपहर के स्नैक्स में मुट्ठीभर बादाम खा सकते हैं। पिछले दिनों हुए एक शोध में कहा गया था कि बादाम खाने से हमारे शरीर में मौजूद बैड कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रहता है। मेडिकल लाइन में इसे एलडीएल के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: हड्डियों को मजबूत बनाती है मशरूम, इससे प्यार हो जाएगा इसे खाने के ये फायदे जानकर

तो अगर आप अपनेआप को हेल्दी और फिट रखना चाहते हैं तो अपनी डेली डायट में बादाम को जरूर शामिल करें। ताकि आपकी फिटनेस बनी रहे और कभी भी थकान की वजह से आपके काम प्रभावित ना हों। अगर आप एक महीने तक लगातार रोज बादाम खाएंगे तो अपनी सेहत और एनर्जी लेवल में आपको खुद ही फर्क महसूस होगा।

यह भी पढ़ें:तो क्या अभी तक आप गलत तरीके से खा रहे थे बादाम?


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88