यही है असली #BJP, जिससे लोग इतना ज्यादा परेशान हो गए!#Bhopal के वार्ड 48 के #BJP_पार्षद अरविंद वर्मा की महिलाओं ने सरेआम पिटाई की!थाने में भी पार्षद ने महिला के साथ झूमाझटकी हुई!जो #BJP_नेता अपनी पार्टी के संस्कारों की दुहाई देते हैं, उनकी आंख खुली या नहीं!महिलाओं के साथ बढ़ती अपराधिक घटनाओं का ये संकेत है!दुखद ये है कि बीजेपी के नेता भी इसमें शामिल हैं।अध्यक्ष @vdsharmabjp जरा अपने नेताओं को व्यवहार का पाठ भी पढ़ाइए!