ग्वालियर..ग्वालियर चंबल के सभी 200 प्राइवेट कॉलेजों की अब होगी जांच..हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए EOW को सभी कॉलेजों की जांच करने के दिए निर्देश..हाईकोर्ट-ने अपने निर्देश में कहा,जीवाजी यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध सभी कॉलेजों की जांच करें,जालसाज़ी करने वाले कॉलेज और जिम्मेदार अफसरों पर करें FIR दर्ज..गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश करें,गौरतलब है कि जिला मुरैना-झुंडपुरा स्थित शिव शक्ति फर्जी कॉलेज के मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने दिए निर्देश…
कागजों में 14 सालों से चल रहे शिव शक्ति कॉलेज का खुलासा करने वालेपूर्व मानसेवी शिक्षक डॉ अरुण शर्मा ने लगाई थी हाई कोर्ट में याचिका..शिव शक्ति फर्जी कॉलेज का खुलासा होने पर EOW ने ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी सहित 19 प्रोफेसर के खिलाफ की है FIR दर्ज..हाल ही में कुलाधिपति मंगू भाई पटेल ने जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी को FIR दर्ज होने के बाद किया था बर्खास्त..याचिकाकर्ता ने याचिका में यह भी कहा है कि शिव शक्ति फर्जी कॉलेज जैसे लगभग 200 कॉलेज और हैं मौजूद..
बाइट- अवधेश भदौरिया (एडवोकेट)याचिकाकर्ता के वकील