Wednesday, July 2, 2025
HomeSocial ViralBigg Boss 12 Grand Finale Sreesanth And Dipika Kakar Will Showcase Their...

Bigg Boss 12 Grand Finale Sreesanth And Dipika Kakar Will Showcase Their Love And Hate Relationship In Shahrukh Kajol Hit Song | Bigg Boss 12 Grand Finale : दीपिका-श्रीसंत शो के फिनाले में इस अंदाज में लड़ते नजर आएंगे, देखें वीडियो

Bigg Boss 12 Grand Finale : दीपिका-श्रीसंत शो के फिनाले में इस अंदाज में लड़ते नजर आएंगे, देखें वीडियो



कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे. शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा.

शो में आज जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है.जहां पर आपको एंटरटेममेंट का हाई डोज मिलने वाला है. कलर्स के सोशल मीडिया पर आज रात के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत एक साथ डांस परफॉरमेंस देने वाले हैं. पूरे सीजन में इन दोनों का भाई बहन का रिश्ता सुर्खियों में रहा और आज रात फिनाले में जब ये दोनों डांस परफॉरमेंस देंगे तब भी इनके खूबसूरत रिश्ते की झलक परफॉरमेंस में साफ दिखाई देगी.

वहीं दोनों के बीच की मीठी नोक-झोंक भी इस डांस परफॉरमेंस में दिखाई देगी. दीपिका और श्रीसंत शाहरुख खान और काजोल की हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के हिट सॉन्ग ‘हाय हाय रे हाय ये लड़का’ गाने में डांस करने वाले हैं. वहीं ये दोनों सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने ‘तू जो मिला’ पर भी शानदार परफॉरमेंस देने वाले हैं. आप भी देखिये ये वीडियो.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100