Tuesday, July 1, 2025
HomeSocial ViralBigg Boss 12 Spoiler Somi Khan Will Be Evicted On This Weekend...

Bigg Boss 12 Spoiler Somi Khan Will Be Evicted On This Weekend Ka Vaar By Salman Khan | Bigg Boss 12 Spoiler : इस वीकेंड का वार में सलमान कर देंगे इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर,टूट जाएगा दीपक का दिल

Bigg Boss 12 Spoiler : इस वीकेंड का वार में सलमान कर देंगे इस कंटेस्टेंट को घर से बेघर,टूट जाएगा दीपक का दिल



कलर्स के शो बिग बॉस में आज वीकेंड का वार में फिर वही मौका आने वाला है जिससे शो के कंटेस्टेंट्स खौफ खाते हैं. जी हां आज होता है एलिमिनेशन का दिन जब सलमान खान ऐलान करते हैं कि नॉमिनेटेड सदस्यों में से कौन बेघर होगा.अब जब फिनाले में बस एक हफ्ते का ही वक्त बाकी है ऐसे में कोई भी सदस्य घर से बेघर होना नहीं चाहता. लेकिन जैसा कि आपको पता है कि सुरभि राणा के अलावा दीपक ठाकुर, श्रीसंत, दीपिका, करणवीर, सोमी खान और रोमिल सभी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं. सुरभि राणा ने पहले ही टिकट टू फिनाले जीत लिया है. अब आज रात जिस कंटेस्टेंट को घर से बेघर होना पड़ेगा उसका नाम हमारे पास आ चुका है.

बिग बॉस के अंदर की एक्सक्लूसिव खबर देने वाले सोशल हैंडल ‘द खबरी’ के मुताबिक, फिनाले से कुछ ही दिन पहले आज रात को सोमी खान को घर से बेघर कर दिया जाएगा. सोमी खान आउट होने के बाद बिग बॉस के घर में श्रीसंत, दीपिका, रोमिल, करणवीर, दीपक और सुरभि के बीच फिनाले के लिए मुकाबला होगा.


आपको बता दें कि बिहार के रहने वाले गायक दीपक ठाकुर ने शो में कई बार सोमी के लिए अपने इश्क का इजहार किया था. हालांकि सोमी ने इश्क पर पानी फेरते हुए दीपक को सिर्फ अपना अच्छा दोस्त ही बताया था. लेकिन अब सोमी के जाने के बाद दीपक का दिल टूट जाएगा.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100