Tuesday, July 1, 2025
HomeSocial ViralBigg Boss12 Grand Finale Update Salman Khan And Bharti Singh Will Dance...

Bigg Boss12 Grand Finale Update Salman Khan And Bharti Singh Will Dance Together | Bigg Boss12 Grand Finale : सलमान खान और इस हसीना के बीच हुआ डांस मुकाबला, देखें वीडियो

Bigg Boss12 Grand Finale : सलमान खान और इस हसीना के बीच हुआ डांस मुकाबला, देखें वीडियो



कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का सफर अब अपने अंतिम चरण पर पहुंचा चुका है. अब फिनाले में कुछ ही घंटों का वक्त बाकी है. आज रात 9 बजे से शो के होस्ट सलमान खान इस सीजन के फिनाले एपिसोड को लेकर आएंगे. शो में अब Top 5 कंटेस्टेंट्स श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा के बीच शो का ताज अपने नाम करने के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. फैंस की धड़कनें तेज हो चुकी हैं. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर शो का विजेता कौन बनेगा.

शो में आज जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है.जहां पर आपको एंटरटेममेंट का हाई डोज मिलने वाला है. कलर्स के सोशल मीडिया पर आज रात के एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि शो के होस्ट सलमान खान के साथ भारती सिंह बिग बॉस के मंच पर मस्ती करती हुई नजर आएंगी. भारती की एंट्री सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ के हिट सॉन्ग ‘दिल दियां गल्लां’ पर होगी जिसमें वो सलमान के साथ रोमांटिक डांस करती हुई नजर आएंगी.
इसके साथ ही सलमान और भारती के बीच कभी ना देखा गया डांस मुकाबला भी देखने को मिलेगा. आप यहां नीचे सलमान और भारती का ये डांस फेस-ऑफ देख सकते हैं.

वहीं स्टेज पर भारती सलमान से अपने इश्क का इजहार करती हुई नजर आएंगी जिसके बाद सलमान भी प्यार भरे अंदाज में कहते हुए नजर आएंगे -हां, मैं तुमसे प्यार करता हूं’. भारती यहीं नहीं रूकेंगी वो सलमान को बॉलीवुड में चल रही शादियों के इस सीजन में सात फेरे लेने की बात कहती हैं. इसके बाद सलमान अपने अंदाज में भारती से पूछेंगे कि आखिर उनमें इतनी हिम्मत कहां से आई तो वो सलमान को बताएंगी कि जबसे उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया है उनकी हिम्मत बढ़ गई है.

इसके बाद रोहित ‘खतरों के खिलाड़ी’ की टीम के साथ बिग बॉस के मंच पर अपने शो को प्रमोट करते नजर आएंगे.आप भी देखिये ये वीडियो.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100