अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के आम्बुआ ग्राम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस नेता के बीच जमकर विवाद हुआ, भाजपा नेता का विरोध था कि गिट्टी का ढेर लगने से मेरी दुकान की आड़ हो रही है, इसका विरोध बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने किया तो कांग्रेस नेता का कहना था कि यह गिट्टी तुम्हारे घर के आंगन में नहीं है, इसी बात को लेकर दोनों के बीच में जमकर मारपीट हुई मारपीट के बाद भाजपा नेता ने जेसीबी से गिट्टी का ढेर हटाने का प्रयास किया, विरोध में कांग्रेस नेता नहीं माने तो भाजपा नेता ने जेसीबी चलाना की बात कही जिसके बाद कांग्रेस नेता जेसीबी के बांकेट मेंटर में बैठ गए।
वही मामले में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का ट्वीट से बयान सामना आया है कि भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है