ग्वालियर,कार सवार युवकों पर पार्किंग कर्मचारी को किया अगुवा,तीन घंटे तक कार में पीटने के बाद एक स्थान पर छोड़ा,पीड़ित पार्किंग कर्मचारी ने लगाए मय साक्ष्य सनसनीखेज आरोप,पार्किंग कर्मचारी का नाम बताया जा रहा है लालेश बघेल,लालेश को अगुवा करके ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने,फरियादी लालेश बघेल का दावा,शराब के लिए पैसे नहीं देने पर किया अगुवा,आरोपियों की संख्या बताई जा रही है 5,आरोपी बताए जा रहे हैं अज्ञात,अगुवा करके ढाई से तीन घंटे तक कार में आरोपियों ने लालेश को बेरहमी से पीटा,पीटने के बाद छोड़ा थाटीपुर स्थित चौहान प्याऊ के समीप,पिटाई से लालेश के हाथ हुआ फ्रैक्चर,पुलिस ने लालेश की फरियाद पर अज्ञात के विरुद्ध किया केस दर्ज,पुलिस ने संज्ञान में लिया सीसीटीवी फुटेज,मुरार जच्चा खाना के पार्किंग स्टैंड की घटना,मुरार थाना क्षेत्र का मामला।
बाइट – मदन मोहन मालवीय, थाना प्रभारी ग्वालियर