20 सितम्बर को गुना सहित प्रदेशभर में किसान न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस
मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को विधानसभा चुनाव में शिकस्त देने वाले दतिया विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भारती ने रविवार को गुना के राजीव गांधी कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक ली20 सितम्बर को गुना सहित मध्यप्रदेश के सभी जिलों में निकाली जा रही किसान न्याययात्रा।
गुना जिले के प्रभारी बनाए गए राजेंद्र भारती ने माना कि इस समय भारतीय जनता पार्टी का आर्थिक पक्ष मजबूत है प्रशासन की जमावट भी उनके हिसाब से है इसलिए भाजपा से लडऩा कांग्रेस के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है भारती ने कहा कि भाजपा नेताओं, प्रशासन और शासकीय इकाइयों का संगठित गिरोह बन गया है जो मध्यप्रदेश की जनता को लूटने का काम कर रहा है इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संघर्ष करने की सलाह दी है कांग्रेस को संघर्ष विरासत में मिला है कांग्रेस पहले अंग्रेजों से लड़ती रही अब इनके खिलाफ भी लड़ेगी।
इस समय देश में सबसे ज्यादा किसान परेशान है इसलिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में किसान न्याय यात्रा 20 सितम्बर को निकाली जा रही है यात्रा के दौरान संपूर्ण कांग्रेस प्रत्येक जिले में 5 से 10 किलोमीटर पैदल चलेगी और बाद में जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टरों को ज्ञापन दिया जाएगा यात्रा के दौरान किसानों को समर्थन मूल्य दिलाने के साथ-साथ मध्यप्रदेश और देश में अजा-अजजा वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार, अल्पसंख्यकों के साथ पक्षपात जैसे मुद्दों को मुखर किया जाएगा।
शिवराज-नरोत्तम पर साधा निशाना
कांग्रेस की बैठक में प्रदेश की परिस्थितियों को लेकर राजेंद्र भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा भारती ने कहाकि शिवराज सरकार ने रेत से सोना खोजकर निकाल लिया था मध्यप्रदेश में आज भी खनिज माफिया हावी है इसी तरह डॉ. नरोत्तम मिश्रा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करते थे। उन्होंने तो 2023 में मेरा टिकट तक कटवा दिया लेकिन दिग्विजय सिंह के आशीर्वाद से उन्हें दोबारा टिकट मिला और उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को करारी शिकस्त दी।