शहडोल। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने बताया हैं की नदी की बाढ़ में फसे हुए मछुआरों को बचाने के लिए बाणसागर बांध के तीनों गेट बंद कर दिए गए थे. पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना की दोनों मछुआरों को बचाने के लिए राहत कार्य तेजी से किया गया जिसमे एस.डी.आर.एफ़, होमगार्ड और पुलिस की सयुक्त टीम रूप से बचाव कार्य में लगी हुई थी. एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू कर लोगो को निकाला सुरक्षित निकाल लिया गया हैं. तहसील ब्योहारी के बाणसागर बांध के तीन गेट खोलने पर नदी में जल स्तर बढ़ने से मछली पकड़ने गए राजेश कोल और विजय कोल नदी में फस जाने पर एसडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है ।