Thursday, September 19, 2024
HomeBreaking Newsथाना कोतवाली में पथराव कांड में मुख्य फरार आरोपी हाजी शहजाद का...

थाना कोतवाली में पथराव कांड में मुख्य फरार आरोपी हाजी शहजाद का पुलिस ने लुक आउट नोटिस किया जारी,आरोपी के विदेश भागने की आशंका।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की सिटी कोतवाली थाने में हुए पत्थर कांड के मामले में पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के विदेश भागने की आशंका पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है जिसको लेकर मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली के फरार होने की जानकारी एयरपोर्ट को दी गई है और अलर्ट जारी किया गया है।

दिनांक 21 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली परिसर में उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया था, पुलिस बल को चोट पहुंचाने के साथ-साथ संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस थाना कोतवाली में उपद्रवियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता सहित विभिन्न अधिनियम में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों में दबिश देकर अभी तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने फरार वांटेड आरोपियों पर ₹10000 का इनाम घोषित

उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों सहित विभिन्न जिलों की पुलिस को अवगत कराया गया है।उक्त घटना में लिप्त 6 आदतन अपराधी के विरुद्ध प्रस्तावित जिला बदर कार्यवाही कर प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय भेजा जा रहा है। इनके विरुद्ध तीन या तीन से अधिक अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

जिला बदर प्रस्तावित अनावेदकों की सूची-

1. नाजिम चौधरी पिता अजीज चौधरी उम्र 45 साल निवासी पठापुर रोड

2. जावेद मुंट पिता शेख यूनिस उम्र 26 साल निवासी रानी तलैया छतरपुर

3. अरमान राईन पिता भल्लू राईन उम्र 31 साल निवासी हटवारा मोहल्ला

4. मुरली ऊर्फ जुनैद ऊर्फ शाहिद पिता समी खांन उम्र 29 साल निवासी मस्तान शाह कालोनी

5. रफत खांन पिता हस्मत खांन उम्र 49 साल निवासी महलों के पीछे

6. युसुफ राईन ऊर्फ जरेला पिता इस्माइल राईन उम्र 45 साल निवासी बडी कुजरहटी उक्त अनावेदक थाना क्षेत्र कोतवाली के रहने वाले हैं, अपराधों में अंकुश लगाने हेतु यह कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member