छतरपुर के सिटी कोतवाली में जन्माष्टमी महोत्सव आज अनोखे तरीके से बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर थाने को बेहतरीन लाइटिंग और फूल मालाओं से सजाया गया। देर रात भजन कीर्तन के साथ श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना की जा रही है और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ विधि विधान से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है।#छतरपुर सिटी कोतवाली थाना csp अमन मिश्रा बताया जैसा कि सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था उसी तरह सिटी कोतवाली में भी कारागार (बैरक) के अंदर श्री कृष्ण का जन्म विधिविधान से चल रहा है csp अमन मिश्रा सिटी कोतवाली Ti अरविंद कुजूर एबं समस्त स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सहित पत्रकार बंधु मौजूद है।।