रतलाम,सडक हादसे वीडियों आया सामने,थार जीप की टक्कर से जीजा की मौत, साली गंभीर इंदौर रेफर ।थार जीप की टक्कर से बाइक सवार जीजा मुकेश भाटी व साली प्रीति बरोठा 10 फीट उचे हवा में उछल गए।औद्योगिक थाना क्षेत्र के पास साक्षी पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा । रतलाम पुलिस थार जीप को जप्त कर बैठी है 16 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी का पता नहीं लगा पाई । जबकी ड्राईवर मौके से फरार हो गया ।
बाइट– राकेश खाखा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम)