भोपाल आज एमपी की विधानसभा में पेश होगा बजट, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ाबोले प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के नेतृत्व में यह बजट प्रस्तुत हो रहा है और बजट का फोकस ज्ञान पर आधारित होगा जिसमें युवा महिलाएं गरीब और किसान इन पर पूरे बजट का फोकस इन पर होगा और निश्चित रूप से यह बजट सर्वस्पर्शी बजट होगा जो सभी वर्गों को छूता हुआ बजट होगा और विशेषता यह है कि हमने बजट प्रस्तुत करने के पहले सारे जनता के सुझाव आमंत्रित किए थे और विषय विशेषज्ञों को भी हमने आमंत्रित किया था उनसे भी संवाद हुआ था हमने उनके भी सुझाव बजट में सम्मिलित करने का हर संभव प्रयास किया है और निश्चित रूप से मध्य प्रदेश में सिंचाई हो सड़क हो बिजली हो एजुकेशन हो चिकित्सा के क्षेत्र में हो हम विस्तार करने के लिए हमने पूरी तरह से चिंता की है और बजट में उन सब बातों का प्रभाव रहेगा मैं इतना जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश का बजट आज जनता को समर्पित बजट हो रहा है और निश्चित रूप से इसका लाभ मध्यप्रदेश की जनता को मिलेगा।
