रीवा में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो हैरान करने के साथ ही मानवता को शर्मसार करने वाला है। दरअसल एक आवारा कुत्ता नवजात का शव दांतों में दबाए सड़क में घूम रहा था। कुछ युवक कुत्ते के पीछे थे लेकिन कोई भी कुत्ते से शव को छुड़ाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। यह शव कुत्ते को कहा मिला और किसका है इसकी जानकारी नहीं मिली, कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाकर इधर उधर घूमता नजर आया।
पूरा मामला रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत जयस्तंभ चौक का है, कबाड़ी मोहल्ले के पास यह शर्मनाक घटना सामने आई। एक नवजात शिशु के शव को कुत्ता मुंह में फसाकर घूमता देखा गया, यह दृश्य देखकर लोग हैरान हो गए। कुछ युवक कुत्ते के पीछे भागते हुए वीडियो बना रहे थे लेकिन किसी ने कुत्ते से शव को छुड़वाने की जहमत नहीं उठाई। कुत्ता शव को लेकर सड़क में घूमता रहा और आमजन तमाशबीन बनकर देखते रहे। यह शव कहां से आया किसी को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। चश्मदीदों की माने तो शव ज्यादा दिन का नहीं था, इस इलाके में हॉस्पिटल और नर्सिंग होम भी मौजूद है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि किसी ने गुपचुप तरीके से नवजात शव को फेंका होगा जो कि कुत्ते को मिल गया। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी न्यू बस स्टैंड में एक नवजात का शव लावारिश हालत में मिला था। इसके अलावा कुछ दिन पहले हॉस्पिटल परिसर में भी कुत्ता नवजात का शव नोंचते हुए देखा गया था। बहरहाल इस वीडियो के वायरल होने के बाद से शहर में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे है।