- सीएम योगी स्टाइल में सीएम शिवराज का हुआ स्वागत,
- अपराधियों पर सख्त शिवराज सिंह चौहान के ‘ब्याज में बुल्डोजर’ अभियान ने बटोरी थी सुर्खी
- मध्य प्रदेश सरकार ने माफियाओं के खिलाफ चलाया था बुल्डोजर अभियान
- भूमाफियाओं से 23 हजार एकड़ जमीन कराई थी मुक्त
- भोपाल से हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी बुल्डोजर से किया था सीएम शिवराज का स्वागत
भोपाल। प्रदेश भर में चल रही जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो रहे शिवराज सिंह चौहान के अलग—अलग रूप दिखाई दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर बुल्डोजर अवतार में दिखाई दिये। विदिशा के खुरई में हुई जनआशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज पर कई बुल्डोजरों से फूलों की बरसात की गई। आपको बता दें कि पिछले साल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के खिलाफ बुल्डोजर अभियान संचालित किया था। इसके तहत माफियाओं और अपराधियों को कानूनी कार्रवाई का शिकार तो होना ही पड़ा। साथ ही साथ सीएम शिवराज ने ब्याज में बुल्डोजर से अवैध निर्माणों को तोड़ दिया। भू माफियाओं से करीब 23 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई गई। इसके बाद मुख्यमंत्री की छवि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जोड़कर देखा जाने लगा। अब जनआशीर्वाद यात्रा में बुल्डोजर मामा की उपाधि देकर उन्हें सम्मानित किया जा रहा है।
यही नहीं, भाजपा ने अब JCB को नया नाम दिया है। JCB यानी- जनता चाहती बीजेपी। आपको बता दें कि बुल्डोजर से शिवराज का पहली बार स्वागत नहीं हुआ है। भोपाल की हुजूर विधानसभा में निकाली गई रैली में भी सीएम शिवराज का स्वागत जेसीबी से किया गया था। वहां के विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस अभियान का संचालन किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए JCB की नई परिभाषा दी। J- यानी जनता, C- यानी चाहती, B- यानी बीजेपी। कुल मिलाकर अगर बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को मिल रहे जनता के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद का आंकलन किया जाए तो कहना मुश्किल नहीं होगा कि जनता चाहती है कि फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बने। मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 23 हजार एकड़ जमीन गुंडे-बदमाश और माफिया से मुक्त कराई गई है। इस जदमीन का इस्तेमाल गरीबों के घर बनाने के लिए किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कई बार जन सभाओं में बुलडोजर कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहते हैं कि दुष्टों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के इतर मामा शिवराज का बुलडोजर ब्याज में चलेगा।