Sunday, November 3, 2024
HomestatesCAA Protest के कारण इंटरनेट बंद: UPSSSC की परीक्षाएं अब 4 और...

CAA Protest के कारण इंटरनेट बंद: UPSSSC की परीक्षाएं अब 4 और 10 जनवरी को होंगी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) यानी (UPSSSC) द्वारा इस हफ्ते करायी जाने वाली कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) और कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पदों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. ‘प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई’ और अन्य तकनीकी कारणों से इन पदों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले महीने आयोजित कराने का फैसला किया गया है.

प्रदेश के कुछ जिलों में आ रही हैं दिक्कतें
आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री (Ashutosh Mohan Agnihotri) ने लखनऊ में बताया कि आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार (Praveer Kumar) की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने सूचित किया कि प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी 24 दिसंबर को होने वाली कनिष्ठ सहायक और 26 दिसंबर को प्रस्तावित कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड होने में कठिनाई तथा अन्य तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं.

जिलाधिकारियों ने परीक्षाओं को टालने का किया था अनुरोध

आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों ने इन परेशानियों के मद्देनजर परीक्षाओं को आगे के लिए टालने का अनुरोध किया था. उन्होंने बताया कि बैठक में विचार के बाद यह फैसला किया गया कि कनिष्ठ सहायक पद की परीक्षा अब चार जनवरी को और कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा दस जनवरी को आयोजित की जाएगी.

वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थियों को समय से दी जाएगी जानकारी
उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं की पाली और केंद्र संबंधी पुनरीक्षित सूचना के साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को समय से वेबसाइट के जरिए जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें हिंसा हुई थी और कई लोगों की जानें गईं थीं. हिंसा और अफवाहों के बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने हिंसा से संबंधित कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100