दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर हैं यहाँ पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किए गए हैं। सागर लोकायुक्त की टीम ने इस कार्यवाही को सुबह सुबह जनपद में बने उनके निवास पर अंजाम दिया है। दसरसल पटेरा जनपद के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुटरी के सरपंच रामकुमार मिश्रा ने लोकायुक्त को शिकायत की थी कि जनपद सीईओ भूरे सिह रावत उनसे ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की राशि जारी करने और नए निर्माण कार्य जारी करने के एवज में 10 प्रतिशत की राशि की मांग कर रहे हैं। इस शिकायत पर लोकायुक्त ने जाल बिछाया और आज पहली किश्त 20 हजार रुपये सरपंच ने सीईओ को दिए और लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में कार्यवाही जारी है।
बाईट- रामकुमार मिश्रा ( फरियादी सरपंच कुटरी दमोह)
बाईट- मंजू सिंह ( डीएसपी लोकायुक्त सागर)