भिलाई. शासकीय स्कूलों में अभी तक 40 फीसदी कोर्स पूरे नहीं हो पाए हैं। 10वीं में भी संस्कृत और अंग्रेजी की स्थिति सबसे अधिक खराब है। विज्ञान और गणित के अभी तक 60 फीसदी कोर्स ही हो पाए हैं। कमोबेस यही स्थिति सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषयों के हैं। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के 70 फीसदी कोर्स हो चुके हैं, लेकिन भाषा समेत कला और कॉमर्स के अन्य विषयों के कोर्स अभी भी 40 फीसदी तक बचे हुए हैं।अफसर बोले- जनवरी में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर करेंगे कोर्स पूरा:
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं को लेकर दो दिन पहले ही समय सारणी जारी कर दी है। मार्च से परीक्षाएं होनी हैं। दिसंबर आधा बीत चुका है और अब दो माह में कोर्स पूरा करने का दबाव है। इन दिनों आकलन परीक्षा चल रही है और 19 से अर्धवार्षिक परीक्षाएं होंगी। इसके बाद प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। ऐसे में छात्रों की समस्याएं बढ़ गई हैं। इस संबंध में अफसरों का दावा है कि जनवरी में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर कोर्स को पूरा कर लिया जाएगा।
मिडिल स्कूल में हर कोई संस्कृत नहीं पढ़ा पाता
जिले के मिडिल स्कूलों में संस्कृत पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी है। कई स्कूलों में संस्कृत शिक्षक नहीं हैं। कुछ स्थानों पर कला विषयों के शिक्षकों की सहायता लेकर किसी तरह संस्कृत पढ़ाने की व्यवस्था की गई है। संस्कृत के व्याकरण, शब्दों के सही उच्चारण और सही तरीके से लिखने की कला सभी को नहीं आती। हर कोई संस्कृत नहीं पढ़ा पाता। इसकी वजह से संस्कृत का विषय अभी 50 फीसदी से भी कम हो पाया है। इससे छात्रों की परेशानी बढ़ सकती है।
आधे सत्र तक होते रहे शिक्षकों के स्थानांतरण
शिक्षा सत्र 2019-20 में सत्र के आधा बीतते तक शिक्षकों का स्थानांतरण होता रहा। इसके आदेश जारी होते रहे। कई शिक्षकों ने तबादला आदेश का पालन ही नहीं किया। पहले से पदस्थ स्थानों पर ही टिके हुए हैं। इसके अलावा स्थानांतरण सूची में भी कई तरह की विसंगतियां सामने आती रही। दावे और आपत्तियां भी होती रहीं। स्थानांतरण की वजह से कई स्कूलों में 1-2 टीचर है।
नगरीय निकाय चुनाव में भी लगी शिक्षकों की ड्यूटी
नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। मास्टर ट्रेनर उन्हें चुनाव का प्रशिक्षण देने के लिए बुलाते रहे। इसकी वजह से 30 नवंबर के बाद से हायर, हाई, मिडिल और प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत अधिकांश शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में 247 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र में 4-4 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
हाई और हायर सेकंडरी स्कूल के कोर्स पर हमारा पूरा ध्यान है। अभी तक लगभग 70% कोर्स पूरा होने की सूचना है। बचे हुए कोर्स को जनवरी में अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। मुख्य विषयों के शिक्षकों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी। कई स्कूलों में रिवीजन करा रहे।प्रवास सिंह बघेल, डीईओ दुर्ग