Thursday, April 25, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh: पूर्व मेयर प्रमोद दुबे पर तिरंगे के अपमान का आरोप, BJP...

Chhattisgarh: पूर्व मेयर प्रमोद दुबे पर तिरंगे के अपमान का आरोप, BJP ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

रायपुर. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में धूम है. हर व्यक्ति तिरंगे को आन-बान और शान मानकर इस उत्सव में शामिल हो रहा है. बीजेपी हर घर तिरंगा अभियान चला रही है तो वहीं कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस के इन्ही तिरंगा यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे अमर शहीदों के लिए लगाए जाने वाले नारे तिरंगे के लिए लगा रहे हैं. प्रमोद दुबे के इस वायरल वीडियो पर बीजेपी ने संज्ञान लिया है.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेसियों को बीजेपी से दिक्कत है तो रहे मगर तिरंगे का अपमान नहीं सहा जाएगा. साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेसी बार-बार तिरंगे का अपमान कर रहे है. बीजेपी कानून सलाह ले रही है. तिरंगे के अपमान को बर्दास्त नहीं किया जाएगा.

राजनांदगांव महापौर ने भी पकड़ा था उल्टा तिरंगा!

एक धार्मिक यात्रा के दौरान राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख के द्वारा उल्टा तिरंगा पकड़ कर चलने के मामले में बीजेपी पुलिस अधीक्षक तक शिकायत कर चुकी है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञानप सौंप ध्वज सहिंता के अनुसार कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: बिलासपुर, मुंगेली, धमतरी समेत 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ के हालात

बता दें कि श्रावन मास पर राजनांदगांव में आयोजित एक धार्मिक रैली में महापौर के द्वारा उल्टा तिरंगा पकड़ने का वीडियो वायरल हुआ था जिस पर स्थानीय तौर पर जमकर राजनीतिक बवाल मचा था.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS