Thursday, April 25, 2024
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Balod Accident; Couple Killed As Car Van...

Chhattisgarh News In Hindi : Balod Accident; Couple Killed As Car Van Road Accident in Chhattisgarh’s Balod | महिला को दो दिन के नवजात बच्चे के साथ घर छोड़ने लौट रही वैन और कार की भिड़ंत, दंपति की मौत

  • डौंडी क्षेत्र के गोटुलमुंडा चौक के पास हादसा, कार सवार शादी में शामिल होकर लौट रहे थे रायपुर एयरपोर्ट
  • बेंगलुरू जाने के लिए परिवार को पकड़नी थी फ्लाइट, वैन सवार घायल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती 

Dainik Bhaskar

Feb 14, 2020, 06:16 PM IST

बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद में गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार कार और वैन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दंपति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। वैन चालक और महिला की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जबकि वैन चालक डिलीवरी के बाद महिला के साथ उसकी दो दिन की बच्ची को घर छोड़ने जा रहा था। बताया जा रहा है कि वैन चालक शराब के नशे में था। इसी दौरान सामने से आ रही वैन से उनकी टक्कर हो गई। हादसा डौंडी क्षेत्र के गोटुलमुंडा चौक के पास हुआ है। 

जानकारी के मुताबिक,  बेंगलुरू निवासी सुरेश तातेड़ (52) अपनी पत्नी निर्मला तातेड़ (48) व बेटे अभिषेक (28) के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए भानुप्रतापपुर के पास संबलपुर वार्ड आए थे। यहां उनकी पत्नी की छोटी बहन की शादी थी। शादी के बाद उनका भतीजा सतीश कसेर सभी को कार से रायपुर एयरपोर्ट छोड़ने जा रहा था। तभी चोरहा पड़ाव के पास सामने दल्ली राजहरा की ओर से आ रही वैन से कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दाेनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। 

हादसे में कार सवार और वैन सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां सुरेश तातेड़ ने दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि उनकी पत्नी निर्मला तातेड़ की मौत रायपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचने से पहले हो गई। इनके अलावा दोनों गाड़ी में सवार चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। महिला के प्रसव के बाद उसकी दो दिन की बच्ची को लेकर वैन घर छोड़ने जा रही थी। वैन चालक और महिला की हालत गंभीर है। 


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS