- जशपुर के कांसाबेल विकासखंड की घटना, नगाड़े बजाते हुए ग्रामीणों ने जबरन निकाला पंच का जुलूस
- कांसाबेल थाने में भी की गई है घटना की शिकायत, वाॅर्ड नंबर 11 के लोगों ने दी अपनी मर्जी से सजा
Dainik Bhaskar
Feb 26, 2020, 03:18 PM IST
जशपुर. पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद जिले के एक गांव में पंच को लोगों ने अमानवीय सजा दी। पंच की गलती यह थी कि उसने उप सरपंच के प्रत्याशी को वोट नहीं दिया था। इससे नाराज लोगों ने उसे जूतों की माला पहनाई, नगाड़े बजाए और उसका जुलूस निकाला। शर्म के मारे पंच ने गले में लटकी जूतों की माला को हाथ में रख लिया, मगर जुलूस बंद नहीं हुआ। गांव के बुजुर्ग, युवा और महिलाओं ने मिलकर पंच को पूरे गांव में घुमाया और वोट नहीं दिए जाने पर सजा देने का प्रचार किया।
घटना कांसाबेल विकासखंड के साजापानी पंचायत की है। मामले की शिकायत कांसाबेल थाने में की गई है। हालांकि, पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। उपसरपंच के चुनाव के लिए साजपानी पंचायत से 2 लोगों ने उम्मीदवारी की थी, जिसमें उमेश यादव की जीत हुई। दूसरे उम्मीदवार रामकुमार बघेल की हार से उसके समर्थक नाराज हुए। हार का कारण वोट न देने वाले पंच को माना गया। वाॅर्ड नंबर 11 के लोगों ने उसका जुलूस निकालने की योजना बनाई। बाद में इस घटना से दुखी होकर पंच ने शिकायत की। मगर, गांव वालों के डर से अब राजीनामा होने की बातें सामने आ रही हैं।
Source link