Tuesday, July 1, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Villager Put Shoe Garland On Jashpur Panch...

Chhattisgarh News In Hindi : Villager Put Shoe Garland On Jashpur Panch In Chhattisgarh | पंच को जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया, उप सरपंच प्रत्याशी को वोट नहीं देने की सजा

  • जशपुर के कांसाबेल विकासखंड की घटना, नगाड़े बजाते हुए ग्रामीणों ने जबरन निकाला पंच का जुलूस 
  • कांसाबेल थाने में भी की गई है घटना की शिकायत, वाॅर्ड नंबर 11 के लोगों ने दी अपनी मर्जी से सजा

Dainik Bhaskar

Feb 26, 2020, 03:18 PM IST

जशपुर. पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद जिले के एक गांव में पंच को लोगों ने अमानवीय सजा दी। पंच की गलती यह थी कि उसने उप सरपंच के प्रत्याशी को वोट नहीं दिया था। इससे नाराज लोगों ने उसे जूतों की माला पहनाई, नगाड़े बजाए और उसका जुलूस निकाला। शर्म के मारे पंच ने गले में लटकी जूतों की माला को हाथ में रख लिया, मगर जुलूस बंद नहीं हुआ। गांव के बुजुर्ग, युवा और महिलाओं ने मिलकर पंच को पूरे गांव में घुमाया और वोट नहीं दिए जाने पर सजा देने का प्रचार किया। 
 

घटना कांसाबेल विकासखंड के साजापानी पंचायत की है। मामले की शिकायत कांसाबेल थाने में की गई है। हालांकि, पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। उपसरपंच के चुनाव के लिए साजपानी पंचायत से 2 लोगों ने उम्मीदवारी की थी, जिसमें उमेश यादव की जीत हुई। दूसरे उम्मीदवार रामकुमार बघेल की हार से उसके समर्थक नाराज हुए। हार का कारण वोट न देने वाले पंच को माना गया। वाॅर्ड नंबर 11 के लोगों ने उसका जुलूस निकालने की योजना बनाई। बाद में इस घटना से दुखी होकर पंच ने शिकायत की। मगर, गांव वालों के डर से अब राजीनामा होने की बातें सामने आ रही हैं।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100