Sunday, October 6, 2024
HomeBreaking Newsमुस्लिम की जमीन पर बना मंदिर डूब में आने पर मिला मुआवजा...

मुस्लिम की जमीन पर बना मंदिर डूब में आने पर मिला मुआवजा ,मुस्लिम ने मंदिर समिति को पूरा मुआवजा देकर की मिसाल कायम..q

एक और जहां देश में मंदिर मस्जिद के नाम पर आए दिन विवाद सामने आते रहते हैं वही रायसेन जिले के बेगमगंज में शहर की गंगा जमुनी तहजीब की वह शानदार मिसाल निकल कर सामने आई है जहां बीना नदी के किनारे हाजरा भी पत्नी अजीज खां मंसूरी एडवोकेट की भूमि पर गोकुलदास की तरी के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर बना हुआ है। उक्त भूमि बीना बहुउद्देशीय परियोजना में मडिया बांध के डूब क्षेत्र में आने पर जहां किसानों को जमीनों का मुआवजा दिया गया है वहीं उक्त मंदिर का मुआवजा भी हाजरा बी के नाम से शासन द्वारा दिया गया क्योंकि जिस जमीन पर मंदिर बना है वह हाजरा बी के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है।

7 लाख 51हजार रुपए का मुआवजा मंदिर के भवन का शासन द्वारा दिया गया था। जिसे बुधवार को एसडीएम सौरभ मिश्रा के समक्ष हाजरा बी के पति अजीज खां मंसूरी एडवोकेट अपने परिजनों के साथ उपस्थित हुए और आवश्यक लिखा पड़ी के उपरांत मंदिर समिति के मुन्नालाल कुशवाहा पंडा, सचिव ओमप्रकाश गौर व अन्य समिति सदस्यों को मंदिर समिति के नाम से चेक के माध्यम से पूरी राशि देकर बेहतरीन मिसाल कायम की और हिंदू मुसलमान के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने वालों को एक पैगाम दिया की रायसेन जिले के बेगमगंज में हिंदू मुसलमान भाइयों की तरह रहते हैं।वीओ- अजीज खान की इस पहल का जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया वही मंदिर समिति ने भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एसडीएम सौरभ मिश्रा को यकीन दिलाया की दूसरी जगह जहां मंदिर निर्माण होगा शिलालेख पर अजीज खां का नाम भी अंकित किया जाएगा। और पूरी राशि मंदिर निर्माण में ही खर्च की जाएगी इसका शपथ पत्र भी दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100