भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दूसरी और अंतिम प्रत्याशियों की लिस्ट गुरुवार रात 11:34 पर जारी कर दी। भोपाल दक्षिण पश्चिम विधानसभा से एक बार फिर पीसी शर्मा पर पार्टी ने भरोसा जताया है। भोपाल उत्तर से विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ अकील को टिकट मिला है।गोविंदपुर से कृष्णा गौर के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से रविंद्र साहू चुनाव लड़ेंगे। हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी को टिकट मिला है। पार्टी ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों को बदला है इसमें सबसे बड़ा नाम गोटेगांव रिजर्व सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति का नाम है । पहली सूची में उनका नाम काट दिया गया था। उनके स्थान पर किसी अन्य प्रत्याशी को उतारा गया था, लेकिन दबाव के चलते उन्हें दूसरी सूची में स्थान दे दिया गया है।
देखिए पूरी सूची…


