जबलपुर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का संबोधन प्रदेश में महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे हैं अपराध जबलपुर में जनता को लुटा जा रहा हैं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू पर जीतू पटवारी ने साधा निशाना हमने बहादुर को चुना और वो मेमना निकला जनता ने बहादुर को चुनकर भेजा और वो कायर निकला बीजेपी ने लालच दिया और महापौर ने पार्टी छोड़ दी महापौर की गारंटी 5 महीने की नही है संस्कारों की नगरी को लूटा जा रहा है कांग्रेस के लोग बीजेपी में गए और कचरा बन गए जो गया वो कचरा हो गया निगम में जमकर चो रहा है भ्रष्टाचार 25 प्रतिशत देने पर ही बिल पास हो रहा है करप्शन करना था इसीलिए महापौर बीजेपी में गए
जबलपुर – जबलपुर में कांग्रेस का हल्ला बोल पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भरी हुंकारबढ़ते अपराधों, शहर की विभिन्न समस्याओं, बिजली उपभोक्ताओं के साथ होने वाली मनमानी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेराजबलपुर के सिविक सेंटर में हुई विशाल जनसभानगर निगम का घेराव करने पहुंचे सैकड़ो कांग्रेसी