Tuesday, July 1, 2025
HomeNationCoronavirus: Made 2.5 kg ventilator that can be easily installed anywhere -...

Coronavirus: Made 2.5 kg ventilator that can be easily installed anywhere – Coronavirus: आसानी से कहीं भी लगाया जा सकने वाला 2.5 किलोग्राम का वेंटिलेटर बनाया

Coronavirus: आसानी से कहीं भी लगाया जा सकने वाला 2.5 किलोग्राम का वेंटिलेटर बनाया

Coronavirus: Agva healthcare नाम की कंपनी ने सिर्फ़ 2.5 किलोग्राम वजन का वेंटिलेटर तैयार किया है.

नई दिल्ली:

पूरा विश्व इस वक़्त कोरोना वायरस (Coronavirus) से लड़ रहा और तमाम देशों में वेंटिलेटरों की कमी के कारण हज़ारों कोरोना मरीज़ों की जान जा रही है. ऐसा भारत में न हो इसलिए कोरोना मरीज़ों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए Agva healthcare नाम की कंपनी ने सिर्फ़ 2.5 किलोग्राम का वेंटिलेटर तैयार किया है. इसे एक रेलवे कोच की बोगी से लेकर होटल के कमरे तक में लगाया जा सकता है. भारत सरकार ने Agva healthcare को एक महीनें में 10,000 वेंटिलेटर बनाने का कांट्रैक्ट दिया है.  

इस वेंटिलेटर का वजन 2.5 किलोग्राम है. यह कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की जान बचाएगा. इसमें 4 घंटे का बैट्री बैकअप है और इसकी कीमत मात्र 1.5 लाख रुपये है. इसमें कम्प्रेस्ड एयर की ज़रूरत नहीं होगी. इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर आसानी से लगाया जा सकता है.

k0su6ub8

कोरोना के मरीज़ों के लिए बनाए जा रहे इस वेंटिलेटर का निर्माण मारुति सुज़ुकी और BHEL के सहयोग से किया जा रहा है. इसे ट्रेन के कोच की सीट पर भी लगाया जा सकता है. एक महीने में इस तरह के 10000 वेंटिलेटर बनाने होंगे. केंद्र सरकार ने इसका कांट्रैक्ट दिया है.


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100