Tuesday, April 16, 2024
HomeThe WorldCoronavirus pandemic Global cases cross 1200000 death toll rises to 69444 |...

Coronavirus pandemic Global cases cross 1200000 death toll rises to 69444 | COVID-19: दुनियाभर में कोरोना के 12 लाख से ज्यादा मामले, 69,444 लोगों की हो चुकी है मौत

बाल्टीमोर: जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) से दुनियाभर में इस वक्त कुल 8 लाख लोग पीड़ित हैं. इन 8 लाख लोगों में ज्यादातर यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और साउथ एशिया के हैं.

बता दें कि जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पूरी दुनिया में अब तक COVID-19 से कुल 12,73,990 लोगों के बीमार होने की खबर आई है. जिनमें से 2,60,247 लोग ठीक हो चुके हैं और 69,444 लोगों की मौत हुई है.

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका (USA) कोरोना की वैश्विक महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. COVID-19 की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की जॉब अमेरिका में ही गई है.

ये भी पढ़ें- संकल्प के आगे फेल हुईं सारी अफवाहें, देशभर में 9 मिनट में 32 हजार मेगावॉट बिजली कम जली

अमेरिका में कुल 3,37,310 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ये संख्या स्पेन और इटली जैसे देशों से बहुत ज्यादा है जहां कोरोना की वजह से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में COVID-19 की वजह से कुल 15,887 लोगों की मौत हो चुकी है. ये संख्या दुनियाभर में सबसे ज्यादा है.

(इनपुट- WION)

LIVE TV




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS